Tuesday, April 1, 2025

तैमूर को गोद में लिये सनी लियोनी एयरपोर्ट पर आईं नजर, क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर अपने तीनों बच्चों और पति के साथ नजर आती रहती हैं, लेकिन इस बार वो तैमूर को गोद लिये नजर आईं. अब तैमूर को सनी की गोद में देख हैरानी तो होगी क्योंकि सनी लियोनी और करीना की दोस्ती बहुत दूर की है. बहुत कम ही सनी और करीना को एक साथ देखा जाता है. सनी बिल्कुल अपने बच्चे की तरह ही तैमूर को गोद में लिये जा रही हैं. जानिए आखिर सनी को तैमूर कहां मिल गये.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं सनी के जुड़वा बच्चा एक उनकी गोद में है दूसरा बच्चा नैनी के पास है. सनी के पास मौजदू बच्चे को लोग तैमूर समझ बैठ. जो तैमूर नहीं है बल्कि उन्हीं का बेटा है. वैसे लोगों की सोच भी गलत नहीं है क्योंकि सनी के गोद में मौजूद बच्चा हू-ब-हू तैमूर लग रहा है.

हार के डर से कांग्रेस प्रत्याशियों ने नहीं खर्च किए पार्टी फंड के पैसे, अब पार्टी को देना होगा हिसाब

ये सब हम नहीं बल्कि यूजर कहे रहे हैं. एक यूजर्स ने कमेंट्स कर लिखा कि दूसरा तैमूर आ गया है. सनी के इस बेटे की तस्वीर तैमूर को कड़ी टक्कर दे रही है. गौरतलब हो, पिछले साल सनी और उनके पति डैनियल सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटों के पैरेंट्स बने थे, जबकि सनी इससे पहले ही बेटी निशा को गोंद ले चुकी हैं. कुछ समय पहले सनी ने अपने दोनों क्यूट बेटों का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles