​​​​​​​बीच रास्ते में पंचर हो जाएगी कार-बाइक अगर इस तरह नहीं रखा ख्याल

​​​​​​​बीच रास्ते में पंचर हो जाएगी कार-बाइक अगर इस तरह नहीं रखा ख्याल

चाहें कार हो या बाइक, उसके पहियों में एयर प्रेशर बेहद जरूरी होती है. अगर एयर प्रेशर सही नहीं होगा तो व्हीकल को चलने में दिक्कत आएगी. आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कैसे कार और बाइक के टायर में सही एयर प्रेशर चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर एयर प्रेशर सही न हो तो इससे क्या नुकसान हो सकते हैं.

कार-बाइक पर लिखी होती है जानकारी: किसी व्हीकल के पहिए को कितना एयर प्रेशर चाहिए, इसकी जानकारी व्हीकल पर ही मिल जाती है. ड्राइविंग सीट के पास दाहीने हाथ पर लिखा होता है कि पिछले टायर में कितनी हवा चाहिए. इसे देखकर आप समय-समय पर चेक कर सकते हैं कि टायर में हवा कितनी चाहिए.

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम: कई कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया होता है जिससे चारों टायर्स में कितना प्रेशर है ये पता चलता है. सिर्फ यही नहीं, अगर हवा कम होने लगती है तो उसका भी अलर्ट मिलने लगता है. हालांकि, आपको यह समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए कि आपकी कार या बाइक में कितनी हवा है या कितना प्रेशर है. इससे व्हीलक में बीच रास्ते में कोई परेशआानी नहीं आती है.

क्या है फायदा: अगर एयर प्रेशर सही रहेगा तो व्हीकल स्मूद चलती है. वहीं, बेहतर माइलेज मिलती है इसके साथ ही एयर प्रेशर सही रहने से टायर्स सही नहीं चल पाते हैं. ओवरऑल टायर्स का प्रेशर हमेशा सही रहना चाहिए जिससे स्मूद परफॉर्मेंस मिले.

क्या है नुकसान: टायर में एयर प्रेशर कम होने से काफी नुकसान हो सकता है. इससे माइलेज बेहतर नहीं मिलती है. स्पीड भी कम हो जाती है. सिर्फ यही नहीं, इंजन पर भी जोर पड़ता है. टायर्स जल्दी घिस जाते हैं. कुल मिलाकर एयर प्रेशर कम होने से लॉन्ग टर्म में आपको परेशानी हो सकती है.

Previous articleलॉन्च होने से पहले ही सामने आए iPhone 16 के ये टॉप फीचर्स, iPhone 15 भी फेल!
Next articleअगर वरुण गांधी को बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो क्या सपा में मिलेगी जगह? अखिलेश यादव ने दिया जवाब