नई दिल्ली। लॉकडाउन की मार से ऑटोमोबाइल क्षेत्र भी अछूता नहीं है। कोरोना के कारण किये गये लॉकडाउन के चलते कई कंपनियों की वाहनों की बिक्री शून्य पर आ गई है। इस साल अप्रैल में होंडा, टीवीएस की एक भी बाइक नहीं बिकी है।
दरअसल, होंडा ने लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से अपने सभी चार उत्पादन प्लांट में काम बंद किया हुआ है। यही हाल टीवीएस का भी है। टीवीएस के उत्पादन प्लांट में भी 23 मार्च से काम बंद है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अप्रैल में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही। हालांकि चेन्नई बंदरगाह पर परिचालन शुरू होने से कंपनी ने पुराने स्टॉक से 8,134 दोपहिया वाहनों और 1,506 तिपहिया वाहनों का निर्यात किया है। ऑटोमोबाइल कंपनियां अब लॉकडाउन के बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी में है।
मारुति का भी बुरा हाल
इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सेल भी अप्रैल में जीरो रही। अप्रैल में लॉकडाउन के चलते मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और प्लान्ट्स पूरी तरह बंद रहे। साथ ही नई गाड़ियों की बुकिंग भी पूरी तरह रोक दी गई है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मारुत किसी एक महीने में अपनी एक भी कार नहीं बेच सकी है।मारुति सुजुकी के अलावा MG मोटर इंडिया और Hyundai को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इन कंपनियों की सेल भी अप्रैल महीने में जीरो रही है।