युगांडा: अब तक आपने कई अजूबों के बारे में देखा और सुना होगा. अरे भई दुनिया भरी हुई है अजूबों से. ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि एक महिला है. ठीक है… उसकी उम्र 39 साल है. ये भी ठीक है… उसके 39 बच्चे हैं. अरे झूठ नहीं सच्ची बोल रहे हैं.. पढ़कर झटका लगा होगा, लाजिमी है.. युगांडा की मरियम नाबातंजी की कुछ ऐसी ही हैरान करने वाले कहानी है. तो चलिए सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बता देते हैं पूरी कहानी…
मरियम नाबातंजी की शादी उस उम्र में कर दी गई जिसे बालपन कहते हैं. उस समय उनकी उम्र महज 12 साल थी. जबकि उसके पति की उम्र 40 साल थी. 13 साल में मरियम ने पहली बार बच्चे को जन्म दिया. अब आप सोच रहे होंगे 38 कैसे तो बताए आपको कि मरियम के अधिकतर बच्चे जुड़वां हैं. उन्होंने छह बार जुड़वां, चार बार तीन और तीन बार चार-चार बच्चों को जन्म दिया है. इस तरह से अब उनके कुल 38 बच्चे हैं.
मरियम जब पहली बार जुड़वां बच्चों की मां बनी तो उन्होंने बर्थ कंट्रोल को लेकर डॉक्टर से सलाह ली थी. लेकिन डॉक्टर ने उनसे कहा था कि बर्थ कंट्रोल के लिए दवाओं का यूज करना उनके लिए खतरनाक हो सकता है. उस वक्त डॉक्टर ने बताया था कि उनका गर्भाशय बाकी महिलाओं के मुकाबले काफी बड़ा है, इस वजह से उनके बच्चे जुड़वां होंगे. खास बात ये है कि मरियम अपने 38 बच्चों को अकेले ही पाल रही हैं.
मरियम की जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है. अपनी आखिरी प्रग्नेंसी में उन्हें काफी दिक्कत भी हुई. छठवीं बार जुड़वां बच्चों को जन्म देते समय उनका एक बच्चा बच नहीं पाया. इसके बाद उनका पति उन्हें रोते हुए छोड़कर चला गया. इस घटना को तीन साल बीत चुके हैं और तब से मरियम अकेले ही मां और पिता बनकर अपने बच्चों को पाल रही हैं.
खुद मरियम बताती हैं कि ‘अब मेरा सारा समय बच्चों की देखभाल करते हुए और पैसे कमाने में ही निकल जाते हैं. 38 बच्चों को जीने की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराया काफी मुश्किल होता है लेकिन मेरे बच्चे काफी समझदार हैं. बड़े बच्चे छोटों की देखभाल कर लेते हैं इस तरह हमें पैसे कमाने का समय मिल जाता है.’
मरियम यह भी बताती हैं कि उनका बचपन काफी दुखभरा रहा है. जब वो पैदा हुई तो उसके तीन दिन बाद उनकी मां चल बसीं. इसके बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली. सौतेली मां अच्छी नहीं थी. उसने मरियम के 5 भाई-बहनों को जहर देकर मार डाला. मरियम बताी हैं कि उनके पिता के भी अलग-अलग महिलाओं से कुल 45 बच्चे थे.