लॉन्चिंग से पहले ही यहां फ्री में बंटने लगी कोरोना की वैक्सीन, देखिए क्या है पूरा माजरा

लखनऊ: दुनिया में अभी कोरोना वायरस का वैक्सीन भले ही लॉन्‍च नहीं हुआ है लेकिन भारत में इसपर राजनीति जरुर लॉन्च हो गई है। जनता को लुभाने के लिए फ्री कोरोना वैक्सीन (Free Corona Vaccine) के वादों की झड़ी लग गई है। बिहार के चुनावी समर में बीजेपी द्वारा फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे के बाद देश के अधिकांश राज्यों में इसे लेकर चर्चा शुरु हो गई। देखते ही देखते असम, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई राज्य फ्री कोरोना का ऐलान कर चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने भी ऐलान किया है कि राज्य में हर नागरिक को कोरोना की वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: जब PM मोदी ने कहा… मैं बनारस आता हूं तो मुझे कोई मोमोज नहीं खिलाता

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) ने ऐलान किया है कि प्रदेश वासियों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) मुफ्त मिलेगी। सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि मार्च-2021 वैक्सीन आ जाएगी। उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में हमने शानदार काम किया है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गई। टीम वर्क की वजह से आज परिणाम सुखद हैं।

बिहार से शुरु हुआ फ्री वैक्सीन का वादा

बता दें कि बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि राज्य के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरु किया और इसे आपदा में अवसर जैसे जुमले बताएं। वहीं  यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर तंज कसा था।

 अखिलेश ने योगी पर साधा था निशाना

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा था कि आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणा पत्र में कह रही है कि वह बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गई। ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश और देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles