UP Hindi news: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि चाहे लोकसभा इलेक्शन हो, चाहे असेंबली इलेक्शन हो हम लोग अपनी पूरी तैयारी कर रहे हैं और केंद्रीय भाजपा के लोग भी संसदीय चुनाव को ले के जो हारी हुई सीटें हैं उसके लोकसभा प्रवास योजना के तहत भारत सरकार के माननीय मंत्रीगण के सबके प्रवास भी हम सब लोगों के प्रवास हो रहे हैं। पूरे वक्त हम गतिविधियों के जरिए संगठनात्मक गतिविधि, अपने सरकार के काम इनके काम के माध्यम से हम लोगों के बीच में रहेंगे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर बोलते हुए भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि केशव जी भाजपा के सीनियर नेता है हमारे पिछड़े वर्ग से आते हैं और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं। सपा का इतिहास है कि वो पिछड़ों के नाम पे केवल एक समुदाय और एक परिवार की बात करते हैं। यूपी की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा पिछड़ों के नाम पर सियासत करती है, सपा जाति,समाज,परिवार से आगे नहीं बढ़ पाई, आज योगी आदित्यनाथ की वजह से प्रदेश छवि बदली है, उत्तर प्रदेश की छवि को और बेहतर करेंगे, आज उत्तर प्रदेश का माहौल बहुत अच्छा है।