उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर की यात्रा पर हैं। अपने जौनपुर दौरे पर योगी जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी पहुंचे।
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए बोले- विकास के लिए ईमानदारी से कार्य हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकार खुद के लाभ के लिए गाफियों को बढ़ावा देती थी। हमने तय किया है कि कोई भी गलत कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा तो उसकी संपत्ति कुर्क कर गरीबों के उत्थान में लाया जाएगा। पहले उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ विश्वासघात होता था। आज प्रदेश में अपराधी डरते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कई परियोजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ‘यूपी में स्वतंत्रता संग्राम’ नामक किताब का विमोचन भी किया। योगी ने कहा, जौनपुर नए यूपी के नए भारत का जिला है। विकास की सभी सुविधाएं जौनपुर को मुहैया कराई जाएंगी।
योगी आदित्यनाथ ने जनपद में आज 241 करोड़ रुपये की 90 कार्यों की आधारशिला रखेंगे। इसमें 13.44 किलो मीटर की सड़कों की आधारशिला रखी जाएगी है और भी अन्य कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार लगभग 16 करोड़ रुपये से अधिक के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया जाएगा। उद्घाटन में 19 किलो मीटर की सड़कों समेत कुल 26 कार्य हैं।
"Development is today's need. There is no place for crime and criminals in UP. The state is riots-free today," says Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at an event in Jaunpur pic.twitter.com/LSL2XFxiBK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 9, 2022