अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप, ट्रम्प की तानाशाही या देश का बचाव?

इन दिनों अमेरिका में मेक्सिको-अमेरिकी बॉर्डर पर दीवार बनाने को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. जिसके चलते अमेरिका का सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो चुका है. इसी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को साफ कहा, कि वह अमेरिका सरकार का कामकाज एक साल या फिर उससे भी ज्यादा समय के लिए ठप रखने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- 2019 में राम मंदिर नहीं तो 2019 में मोदी नहीं, संतो का ऐलान

क्या है विवाद?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मेक्सिको-अमेरिका बॉर्डर पर दीवार बनाने के लिए अड़े हुए हैं. ताकि अवैध प्रवासियों को अमेरिका में घुसने से रोका जा सके. इस दीवार को बनाने के लिए वो अरबों डॉलरों की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर अमेरिका में घमासान मचा हुआ है और वहां के सरकारी कर्माचरियों को वेतन देने से जुड़ा कानून पारित नहीं हो पा रहा है. और कामकाज पिछले दो सप्ताह से ठप्प पड़ा हुआ है. कुछ कर्मचारियों को लंबी छुट्टी के लिए भेजा जा चुका है तो वहीं कुछ कर्मचारी बिना वेतन ही काम करने को मजबूर हैं.

अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी?

अमेरिका में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए व्हाइट हाउस में सांसदों की बैठक हुई. जिसका कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सका. ट्रम्प ने कहा कि सीमा पर दीवार खड़ी करने के लिए वो नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर सकते हैं. इस बैठक के बाद डेमोक्रैट्स ने मीडियाकर्मियों को ट्रम्प की इस धमकी के बारे में बताया तो इस पर रोज गार्डन में ट्रम्प ने पुष्टि करते हुए कहा कि हां बिल्कुल मैंने यही बात कही है. इसके साथ ही ट्रम्प ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा लेकिन मैं तैयार हूं.

ये भी पढ़ें- 6 जनवरी को साल का पहला सूर्य ग्रहण, कब कहां दिखेगा ग्रहण?

विपक्ष का बयान

आंशिक सरकारी बंदी को खत्म करने के लिए ट्रम्प से मिलने के बाद सीनेट में अल्पमत के नेता चक स्कमर ने मीडियाकर्मियों से कहा कि हम प्रेसीडेंट से चाहते हैं कि सरकार काम करें लेकिन हमारी कोशिश नाकामयाब हुई, और राष्ट्रपति इस पर सहमत नहीं हुए. बल्कि कहा कि वह सरकार को लंबे समय तक, महीनों तक या वर्षों तक ठप रखेंगे.

बता दें कि बैठक में सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी भी शामिल हुई थी. जिन्होंने कहा कि हम डेमोक्रेटिक पक्ष को पहचानते हैं कि हम वास्तव में इसका समाधान तब तक नहीं कर सकते जब तक हम सरकार को काम ना करने दें. और हमने यह राष्ट्रपति को स्पष्ट कर दिया है. फिलहाल अभी अमेरिकी लोगों से सेवाएं वापस ली जा रही हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles