Tuesday, April 22, 2025

पहाड़ों में बदला मौसम जमकर बर्फबारी, केदारनाथ धाम से आई शानदार तस्वीर

उत्तराखंड (uttarkhand) में ठंड शुरु होने के बाद जोरदार बर्फबारी हो रही है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से कई रास्ते बंद हो गए हैं. जिसके चलते सैलानी फंस गए हैं. वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ (Kedarnath) धाम की मन मोहने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसमें केदारधाम पूरी तरह बर्फ की चादर में लिपटा दिख रहा है.

उत्तराखंड हिमाचल में बर्फबारी

इसके साथ ही हिमांचल प्रदेश में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी से सेब की खेती करने वालों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं दूसरी तरफ बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैलानियों का पहुंचना लगातार जारी है.

ये भी पढ़ेः 3 राज्यों में मिली हार के बाद पीएम मोदी ने उठाया पहला कदम

बर्फबारी से रास्ते बंद

हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी(Snowfall) के बाद उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। उत्तराखंड में कई जिलों में बर्फबारी से रास्तों में जाम की स्थित बन गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद पहले आसमान में बादल छाए। उसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला। कुछ देर बाद जोरदार बर्फबारी शुरु हो गई। जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ेः गडकरी बोले- ‘विजय माल्या जी’ को धोखेबाज का लेबल देना ठीक नहीं

केदारनाथ धाम का अद्भुत नजारा

केदारनाथ धाम में बर्फबारी से कई इंच तक बर्फ जमा हो गई है। यहां लगातार बदल रहे मौसम से पारा तेजी से नीचे गिरा है। तीन दिनों से लगातार हल्की बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम के साथ मदमहेश्वर और तुंगनाथ की ऊंची पहाड़ियों में भी हल्का हिमपात हुआ है।

ये भी पढ़ेः कड़क चाय में पारले-जी बिस्कुट भिगो कर खाने वाले सियासत के जादूगर हैं गहलोत

एक फुट तक बर्फबारी

निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि केदानाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर एक फुट बर्फबारी हुई। इसके अलावा निचले इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में चकराता और मसूरी के निकट धनोल्टी में भी बर्फबारी हुई है।

ये भी पढ़ेः गोदी मीडिया: कांग्रेस की जीत के साथ पत्रकारिता का यह कलंक मिटेगा ?

तापमान में तेजी से गिरावट

देहरादून में सुबह में बूंदाबांदी हुई जिसके कारण अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी। साथ ही आसमान में बादल छाये रहे। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles