uksssc paper leak: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UKSSSC) पेपर लीक केस की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराए जाने जुड़ी एप्लीकेशन बुधवार यानी कल रद्द कर दी. आवेदन राज्य विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस एमएलए भुवन कापड़ी ने दाखिल की थी. इससे पूर्व, कोर्ट ने याची से पूछा था कि उन्हें केस की विशेष कार्य बल (STF) द्वारा की जा रही जांच को लेकर संदेह क्यों है
जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सिंगल बेंच ने प्रदेश सरकार से केस को लेकर एक पूरा चार्ट तैयार करने को कहा है, जिसमें यह बताया जाए कि गड़बड़ी कैसे हुईं और लोगों को कैसे पोस्टिंग हुई. कोर्ट ने याची से PIL दाखिल करने के अपने अधिकार (लोकस स्टैंडाइ) भी प्रकाश डालने को कहा.
The court held that when the state government has made one after the other arrests in the recruitment scam case and the investigation is going on, there is no justification for a CBI inquiry.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2022
हाई कोर्ट ने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स केस में अपनी जांच तकरीबन पूरी कर चुकी है और अब तक 42 लोगों को अरेस्ट भी किया जा चुका है. उसने कहा केस में आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है. कापड़ी ने आवेदन में दावा किया था कि केस में मात्र छोटे गड़बड़ीकर्ताओं को ही अरेस्ट किया गया है जबकि घोटाले में शामिल विशेष लोग अब भी बाहर घूम रहे हैं.