Wednesday, April 2, 2025

उत्तराखंड – कर्णप्रयाग में छात्रा के साथ दुष्कर्म, गुस्साई भीड़ ने किया हाईवे जाम

एक बार फिर से उत्तराखंड में दुष्कर्म की घटना से लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. छात्रा के साथ हुई इस वारदात से एक बार फिर से उत्तराखंड के लोगों का दिल सहम गया है. दरअसल चमोली जिले के कणप्रयाग में तीन युवकों ने मिलकर छात्रा के साथ दुष्कर्म कि वारदात को अंजाम दिया.

बदरीनाथ हाईवे को किया जाम

बता दें की तीन युवकों ने चाकू की नोक पर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने हाईवे को जाम कर दिया. गुस्साए छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार की सुबह कर्णप्रयाग में जमकर प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक हाईवे को जाम करके रखा. छात्रों ने आरोपियों को फांसी देने की मंग की. और चेतावनी देते हुए कहा की अगर ऐसा नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्टर कादर खान की तबीयत बिगड़ी, बाइपैप वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट

चाकू की नोक पर  किया दुष्कर्म

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को पीड़ित युवती अपने दोस्त के साथ बदरीनाथ हाईवे पर पंचपुलिया घुमने गई थी. जहां उन्हें तीन युवक मिलें जिन्होनें युवती और उसके दोस्त को चाकू दिखाकर रोक लिया. पहले तीनों आरोपियों ने युवती के दोस्त से पैये छीन लिए, फिर पीड़िता को सड़क के ऊपर झाड़ियों की ओर ले गए, जहां आपोरियों ने चाकू की नोक पर युवती के साथ दुष्कर्म किया.

आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जाने से मारने की धमकी दी. युवती ने  घर आकर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन युवती के साथ थाने पहुंचे और तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस अभी मामले की छानबीन करके आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

ये भी पढ़ें- Birthday Special : फ़कीर का गाना सुनकर मोहम्मद रफी ने खुद को बनाया ‘शंहशाह-ए-तरन्नुम’

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles