उत्तराखंडः कार समेत भीषण बाढ़ में बह गया पूरा परिवार, 3 लोगों की मौत

देहरादून: बाढ़ ने केरल में भीषण तबाही मचाने के बाद अब उत्तराखंड में अपना ताडंव शुरू कर दिया है यहां पर बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. यहां नदियां उफान पर हैं.

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के निकट नदी में आई बाढ़ के कारण एक वाहन बह गया जिसमें यात्रा कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि, ये लोग पौड़ी गढ़वाल के अपने पैतृक गांव बैंजरो से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

पुलिस ने कहा कि इलाके में मूसलाधार बारिश की वजह से पनियाली मार्ग पर नदी में बाढ़ आ गई है. परिवार अपनी कार से इसे पार करना चाहता था, लेकिन तेज धार में चालक कार को संभाल नहीं सका. नतीजतन, कार बह गई. इस घटना में एक व्यक्ति को बचा लिया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः श्रद्धालुओं से भरी कार चिनाब नदी में गिरी, 12 की मौत

SOURCEआईएएनएस
Previous articleसुप्रीम कोर्ट का WhatsApp पेमेंट सर्विस के खिलाफ केंद्र को नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब
Next articleनेहरू संग्रहालय पर क्यों होती है सियासत!