उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान को दिया बढ़ावा, राज्य में पॉलिथिन बैन

देहरादून: यह बात तो अब लगभग सभी लोग भली-भांती जानने लगे हैं कि पॉलिथिन के उपयोग से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है और इसी के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर एक ठोस कदम उठाया है। उत्तराखंड में रावत सरकार ने पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

1 अगस्त से पॉलिथिन बैन
जी हां! देवभूमि उत्तराखंड में आगामी 1 अगस्त से पॉलिथिन पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी और अगर ऐसे में अब आप 31 जुलाई के बाद से उत्तराखंड में कहीं भी पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि अगर आप पॉलिथिन का इस्तेमाल करते पाए गए तो सजा के तौर पर सरकार आपसे जुर्माना वसूलेगी।

पॉलिथिन के प्रयोग पर लगेगा जुर्माना
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पॉलिथिन बैन पर कहना है, “पॉलिथिन से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है इसकी वजह से जगह-जगह गंदगी फैलने के साथ ही कई और नुकसान पर्यावरण को होते है। इसे ध्यान में रखते हुए 1 अगस्त से राज्य में पूरी तरह से पॉलिथिन पर रोक लग जाएगी और पॉलिथिन के प्रयोग पर जुर्माना लगाया जाएगा। दुकानदारों पर 5000, ठेली वालों पर 2000 रुपए औऱ पब्लिक पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा।”

PM मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा
पॉलिथिन बैन पर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये भी कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से PM मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी।

SOURCEआईएएनएस
Previous articleCM नीतीश ने किया पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का उद‌्घाटन
Next articleअसम NRC ड्राफ्ट: करीब 40 लाख लोगों पर मंडरा रहा है बेघर होने का खतरा