उत्तरकाशी: सुरंग में 100 घंटों से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं 40 मजदूर, अब बिगड़ रही तबीयत

सुरंग में 100 घंटों से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं 40 मजदूर, अब बिगड़ रही तबीयत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की एक सुरंग के अंदर फंसे हुए सात राज्यों के 40 मजदूरों को 100 घंटे पूरे हो गए हैं। सेना, एनडीआरएफ और अन्य बचावकर्मियों की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है। अब हादसे के पांच दिन बाद मजदूरों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई है। बुधवार को मजदूरों ने सिर दर्ज, पेट दर्ज और उल्टी जैसी बिमारियों की शिकायतें की हैं। हालांकि मजदूरों को स्वस्थ्य रहने के लिए पतली पाइप की मदद से सुरंग के अंदर जरूरी दवाइयां, ड्राइ फ्रूट्स, मल्टीविटामिन, जैसे सामान पहुंचाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि टनल में फंसे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिए भारतीय मूल के अमरीकी सांसद कांग्रेसमैन श्री थानेदार ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट से इस बचाव अभियान में सहयोग की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह हादसा एक स्थानीय संकट नहीं है, बल्कि मानवीय संकट है, जो ग्लोबल ध्यान और मदद की मांग कर रहा है।

Previous articleIND vs ENG: शमी के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने 70 रनों से रौंदा
Next articleजम्मू कश्मीर के पुंछ में मंदिर के पास ब्लास्ट, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम