NID में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। आपको बता दें कि आप इन पदों में आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2019 है। इस आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी जानकारी को पूरा पढ़ें।
हेड सिक्योरिटी सर्विसेज, पद : 01
योग्यता : किसी भी विषय में यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से प्राप्त किसी विषय में स्नातक डिग्री। साथ ही आवेदन करने वाले ने संबंधित क्षेत्र में सुपरवाइजरी लेवल पर पांच साल काम किया हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
हेड लाइब्रेरियन/ रिसोर्स सेंटर, पद : 01
आवेदन करने के लिए योग्यता
लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस में स्नातक डिग्री हो। कंप्यूटर में डिग्री या फिर डिप्लोमा हो। लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन में अनुभव हो। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में डिप्टी लाइब्रेरियन के तौर पर पांच साल काम किया हो। इस दौरान ग्रेड पे 5,400 रुपये हो।
अधिकतम आयु : 45 वर्ष।
वार्डन, पद : 02
योग्यता :किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। वार्डन के तौर पर पांच साल काम किया हो।
अधिकतम आयु : 50 वर्ष।
वेतनमान : 29,200 रुपये से 92,300 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, पद : 02
योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो। शैक्षणिक या फिर शोध संस्थान में पांच साल काम करने का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।
सीनियर असिस्टेंट (एडमिन/ एकेडमिक/ पर्चेज), पद : 03
योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 29,200 रुपये से 92,300 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।
फैकल्टी/ डिजाइनर, पद : 06
योग्यता : डिजाइन में स्नातक डिग्री या फिर डिप्लोमा किया हो। साथ ही पांच साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 45 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।
टेक्निकल इंस्ट्रक्टर, पद : 02
योग्यता : संबंधित विषय में तीन साल का डिप्लोमा किया हो। साथ ही चार साल का कार्यानुभव हो। या फिर संबंधित विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
एसोसिएट सीनियर टेक्निकल इंस्ट्रक्टर, पद : 02
योग्यता: संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो। साथ ही छह साल का कार्यानुभव हो। या फिर संबंधित विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही चार साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
एसोसिएट सीनियर डिजाइन इंस्ट्रक्टर, पद : 02
योग्यता : संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो। साथ ही छह साल का कार्यानुभव हो। या फिर संबंधित विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही चार साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
असिस्टेंट इंजीनयर (आईटी), पद : 01
योग्यता : कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
सीनियर इंजीनियर (लैंड, बिल्डिंग एंड मेंटेनेंस), पद : 01
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो। असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के तौर पर पांच साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।
डिप्टी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो। असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के तौर पर तीन साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), पद : 01
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो। असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के तौर पर तीन साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
जाने,आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आप वेबसाइट (www.nid.edu/careers) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज आवेदित पद दिए गए हैं। इनके नीचे मौजूद Download Advertisement लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। फिर से होमपेज पर जाएं। अब आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस बॉक्स में जाएं और अप्लाई बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही अपना लेटेस्ट रेज्यूमे और पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करके अपलोड करें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। अब आपको कन्फर्मेशन मेल प्राप्त होगा। यदि आपको लग रहा हो कि आप अपना फॉर्म में कोई भी सुधार करना चाहते हैं तो एडिट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
जरूरी सूचना
इंटरव्यू के दिन अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ साथ सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी जरूर लेकर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 11 मार्च 2019
अधिक जानकारी के लिए यहां देखे
फोन : 079-26629671/ 500
ई-मेल : [email protected]
वेबसाइट : www.nid.edu/careers