देव दीपावली: सूरज ढलते ही काशी पर चढ़ेगा रंग, 20 लाख दियों से जगमगाएगी काशी
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा. देव दीपावली के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस मौके पर घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे. लाखों श्रद्धालु यहां इस मौके के गवान बनने पहुंचे हैं.
ये होंगे गेस्ट
काशी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. वहीं बतौर गेस्ट बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर काशी लगभग 20 लाख दियों की रौशनी में जगमाएगी. वहीं सीएम योगी घाटों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के गवाह बनेंगे और साथ ही गंगा आरती में भी शामिल होंगे.
ये है पूरा कार्यक्रम
देव दीपावली का शुभारंभ शाम 7 बजकर 20 मिनट पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहीं नाईक और योगी खिड़िकयां घाट और राजघाट पर लेजर शो में भी शामिल होंगे. इसके बाद 7 बजकर 40 मिनट पर नौका विहार करते हुए अस्सी घाट पर देव दीपावली की छटा देखेंगे और शाम 7 बजकर 55 मिनट पर अस्सी घाट की गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सीएम योगी और राज्यपाल नाईक शामिल होंगे.
अटल बिहारी के नाम आकाशदीप
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोग काशी की धर्म, संस्कृति और कला की झलक देखेंगे. दशाश्वमेध घाट पर इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति की तर्ज पर शहीदों की सेना और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां सलामी देंगी. साथ ही भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में एक आकाशदीप भी समर्पित किया जाएगा.