महिला T-20 वर्ल्ड कप: भारत का खत्म हुआ सफर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने दी 8 विकेट से मात

महिला T-20 वर्ल्ड कप के खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत के हाथ हार लगी, जिसके चलते टीम इंडिया अब इस टूनार्मेंट से बाहर हो गई है और फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. शुक्रवार को सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया.

भारत ने जीता टॉस

भारतीय टीम ने टॉस जीता और 19.3 ओवर में सारे विकाट गंवाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इंग्लैंड ने भारत से मिले इस लक्ष्य को 17 गेंद शेष रहते हुए महज 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए जीत दर्ज की. इस मैच में जीत दर्ज करते ही इंग्लैंड ने महिला T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी.

जोन्स और स्कीवर ने दिलाई जीत

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन एमी एलेन जोन्स (53) और नटाली स्कीवर (52) ने बनाए, जिसकी बदौलत इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की. जहां भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने पर पानी फिर गया तो वहीं इंग्लैंड ने चौथी बार फाइनल में जगह पक्की की है.

Previous articleकार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा है शुभ संयोग, उठाएं अवसर का लाभ
Next articleदेव दीपावली: सूरज ढलते ही काशी पर चढ़ेगा रंग, 20 लाख दियों से जगमगाएगी काशी