राम मंदिर को लेकर अनशन पर बैठे परमहंस दास को पुलिस ने जबरन उठाया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले सात दिन से आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास को रविवार देर रात पुलिस ने अनशन स्थल से हिरासत में ले लिया. उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक अनिल सिसौदिया ने बताया कि महंत की हालत लगातार खराब हो रही है. उनकी पल्स रेट काफी नीचे चली गई है. लिहाजा, उन्हें आपात चिकित्सा के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ लाया गया है.

ये भी पढ़ें- वाट्सएप पर वायरल मैसेज से यूपी पुलिस में हड़कंप

गौरतलब है कि महंत परमहंस को मनाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना रविवार रात 8.45 बजे पहुंचे थे. उन्होंने 20 मिनट तक महंत परमहंस दास से बात की. लेकिन, इस वार्ता के बाद भी महंत परमहंस ने अनशन नहीं तोड़ा.

वार्ता के बाद महंत परमहंस ने बताया कि महाना ने सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कॉल के जरिए बात कराने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद यदि सहमति बनती है तभी अनशन टूटेगा.

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने वोटरों को दिया बड़ा ‘हथियार’, सिर्फ एक शिकायत से बुरे फंस सकते हैं ‘नेताजी’

इसके बाद महंत अनशन स्थल पर लेटे थे. तभी रात करीब 11.15 बजे एक एंबुलेंस सहित पुलिस की पांच गाड़ियां पहुंचीं और महंत को अनशन स्थल से उठा लिया.

SOURCEIANS
Previous articleचुनाव आयोग ने वोटरों को दिया बड़ा ‘हथियार’, सिर्फ एक शिकायत से बुरे फंस सकते हैं ‘नेताजी’
Next article2 डिग्री बढ़ा तापमान, तो भारत में जान गंवा सकते हैं हजारों लोग !