अब Instagram पर करिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, एक बार में जुड़ सकते हैं 50 लोग

नई दिल्ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को लेकर बाजार में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। इंस्टाग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा को अब लाइव कर दिया है। इसके तहत अब नये मैंसेंजर रूम बना सकते हैं और फ्रेंड्स को इनवाइट किया जा सकता है। आपको बता दें कि फेसबुक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग Zoom ऐप से मुकाबला करने के लिये हाल ही में मैंसेंजर रूम्स को लॉन्च किया है। फेसबुल ने बताया था कि इसे इंस्टाग्राम से जोड़ा जा रहा है और इस शुरू कर दिया गया है।

मैसेंजर रूम्स इंटीग्रेशन के जरिए यूजर्स प्राइवेट वीडियो चैट रूम्स क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा  50 पार्टिसिपेंट्स तक ज्वॉइन कर सकते हैं। खास बात है कि फेसबुक में जिनका अकाउंट नहीं है वे भी यहां जुड़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुये लिखा कि अब आप इंस्टाग्राम पर मैसेंजर रूम्स क्रिएट कर सकते हैं और किसी को भी ज्वॉइन करने के लिए इनवाइट भी कर सकते हैं।

इसे शुरू करने के लिये आप एक नया रूम बना सकते हैं और इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हैं। इसके बाद आपको मैंसेजर में ले जाया जाएगा। आपको पहले ही बताया जा चुका है कि इसमे 50 लोग तक जुड़ सकते हैं। यही नहीं इसे आप लॉक कर सकते हैं। ताकि कोई और ज्वॉइन न कर सके।

टट्विर पर साझा किया वीडियो

इंस्टाग्राम द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में नए फीचर को सिलसिलेवार तरीके से समझाया गया है। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज में जाना होगा। यहां वीडियो चैट आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद क्रिएट अ रूम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप अपने फ्रेंड्स को रूम्स के लिए इनवाइट सेंड कर सकते हैं। इसके बाद इंस्टाग्राम एक रूम क्रिएट करेगा और इसका एक लिंक शो करेगा। इसके अलावा यहां ज्वॉइन रूम या सेंड लिंक का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप ज्वॉइन रूम में टैप करेंगे तो इंस्टाग्राम आपको रूम को मैसेंजर ऐप में ओपन करने के लिए पूछेगा।

Previous articleवोडाफोन लेकर आया 30 रुपये से भी कम का रिचार्ज, जानें इस प्लान में कितना मिलेगा टाकटाइम और क्या है वैलिडिटी
Next articleप्रवासी मजदूरों पर राहुल गांधी के वीडियो पर राजनीति गर्म, BJP बोली- पॉलिटिकल पॉल्यूशन;मायावती ने बताया नाटक