Wednesday, April 2, 2025

तेलंगाना के CM स्टूल पर, दलित डिप्टी सीएम जमीन पर, वीडियो पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है. इस वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्री स्टूल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और मल्लू भट्टी विक्रमार्क के अपमान के लिए सत्ताधारी कांग्रेस की आलोचना की है.

बीआरएस के ट्वीट के अनुसार, यह वाकया उस वक्त का है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, डिप्टी सीएम विक्रमार्क और पार्टी के अन्य मंत्री नालगोंडा जिले में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ मंत्री स्टूल पर बैठे हुए हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि पंडित जी के मंत्रोच्चारण के दौरान वे सभी भगवान की तरफ मुंह करके बैठे हुए हैं. वहीं तेलंगाना के डिप्टी सीएम इस दौरान जमीन पर बैठे हुए हैं.

इस पूरे मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए बीआरएस ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यदाद्री मंदिर में दर्शन के दौरान उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क का बेरहमी से अपमान किया. रेवंत रेड्डी और उनके साथी मंत्रियों कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी ने ऊपर बैठकर मल्लू भट्टी विक्रमार्क का अपमान किया है.’

बता दें कि विक्रमार्क दलित समाज से आते हैं और तेलंगाना के पहले दलित उपमुख्यमंत्री हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के दौरान डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles