भारत आएगा विजय माल्या, लंदन की कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण पर मंजूरी
लंदन: विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर फैसला आ गया है. लंदन की कोर्ट ने उनके प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. माल्या को अब भारत वापस लाया जा सकता है. अभी माल्या के पास विकल्प मौजूद है जिसके तहत वो ऊपरी अदालत में अपील कर सकता है. लेकिन सीबीआई और ईडी की एक टीम वहां पर गई हुई है. तो ऐसे में माना जा रहा है कि माल्या को जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा.
सीबीआई के संयुक्त निदेशक एस साई मनोहर के नेतृत्व में अधकारियों की एक टीम भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में एक अहम सुनवाई में शामिल होने के लिए रविवार को लंदन रवाना हुई थी. सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ED के दो अधिकारी भी सीबीआई के साथ लंदन में पहुंचे हैं. भगोड़े माल्या को भारतीय जांच एजेंसियां को प्रत्यर्पित करा भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है.
क्लेयर मांटगोमरी के नेतृत्व वाली विजय माल्या के वकीलों की टीम लंदने की कोर्ट में ये साबित करने में विफल रही की किंगफिशर एयरलाइंस का बंद होना एक कारोबारी विफलता थी न कि ये बैंकों से धोखाधड़ी करने के लिए किया गया था. कोर्ट के फैसला आने से पहले ही माल्या ने कहा दिया था की वो अदालत का फैसला मानेंगे.
हालांकि, कोर्ट का फैसला अंतिम फैसला नहीं है. अभी माल्या के पास लंदन की उच्च अदालत में अपील करने का मौका है.
ये है मामला
दरअसल, विजल माल्या धन शोधन और रिण की रकम दूसरे मद में खर्च करने के अलावा 9 हजार करोड़ रुपये के रिण की अदायगी नहीं करने के मामले का सामना कर रहा है. माल्या लंदन में स्वनिर्वासन में रह रहा है. माल्या अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था. वहीं भारत सरकार की कोशिश में है कि प्रत्यर्पण द्वारा माल्या को भारत लाया जा सके.