विवेक की SUV की रफ्तार क्यों थी इतनी कम, गाड़ी को किसने किया ज्यादा डैमेज ?

लखनऊ: एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद लखनऊ पुलिस की एसआईटी हर एंगल से जांच कर रही है. इस जांच में एक सीसीटीवी फुटेज भी है. सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल से बस कुछ पहले का ही है. इस फुटेज में विवेक तिवारी की एसयूवी जाती जाती दिख रही है, लेकिन फुटेज देखकर एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा हो रहा है. वो ये कि विवेक तिवारी आखिर इतनी कम रफ्तार से गाड़ी क्यों चला रहे थे? दूसरा एक और बड़ा सवाल गाड़ी की डैमेज हालत को लेकर भी उठ रहा है.

ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी केस: हत्या के आरोपी सिपाहियों की मदद में जुटे पुलिसकर्मी, किया फेसबुक पोस्ट

विवेक की गाड़ी की रफ्तार बहुत ही धीमी

सीसीटीवी फुटेज में विवेक की एसयूवी रात 1 बजकर 19 मिनट और 15 सेकेंड पर नजर आती है. गाड़ी बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रही है. फुटेज को देखकर ये भी लग रहा है कि गाड़ी धीमी रफ्तार के अलावा हल्के हिचकोलों के साथ चल रही है. रात 1 बजकर 19 मिनट और 34 सेकेंड पर गाड़ी सीसीटीवी कैमरे के दायरे से बाहर हो जाती है. इसके कुछ देर बाद ही विवेक को गोली मारे जाने की घटना होती है.

ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी केस: नई FIR दर्ज, पुलिस पर सना से सादे कागज पर दस्तखत करवाने का आरोप

फोटो : साभार नवभारत टाइम्स

गाड़ी को किसने बनाया ज्यादा एक्सीडेंटल

दो तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिनमें से एक रात में ही खींची गई है और इसमें पिलर से टकराने के बाद विवेक की गाड़ी कम क्षतिग्रस्त दिख रही है. जबकि, दूसरी फोटो उसी जगह दिन की है और इसमें गाड़ी के सामने का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त दिख रहा है. सवाल ये भी है कि विवेक की गाड़ी को ज्यादा डैमेज आखिर किसने किया. जब पहली फोटो में पिलर से लड़ने के बाद उसका बोनट डैमेज नहीं था और सामने की नंबर प्लेट सलामत थी, तो दूसरी फोटो में आखिर किस तरह बोनट इतना डैमेज हो गया और नंबर प्लेट भी उखड़ गई ?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles