वीवो की वाई सीरीज का नया वर्ज़न VIVO Y17 भारत में लांच हो गया है. यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है. भारत में ये स्मार्टफोन 17990 रुपये की कीमत में लांच हुआ है. इस स्मार्टफोन के लिए मिनरल ब्लू और मिस्टिक पर्पल दो कलर आप्शन हैं.
6.35 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले वाले इस की रिजोल्यूशन 720*1544 पिक्सल है. फोन में फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. इसके साथ 18W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा. यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उपलब्ध है.
इस फोन में फनटच ओएस 9 है, जो एंड्रायड पाई 9.0 पर आधारित है. डुअल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर मिलेगा.
इस स्मार्टफोन में तीन रीयर कैमरा का सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल, एक 2 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. रियर कैमरे के साथ टाइम लैप्स, एचडीआर, सुपर वाइड एंगल और एआई ब्यूटी मोड जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. सेल्फी कैमरे के साथ ब्यूटी जैसे कई मोड मिलेंगे.
Vivo Y17 को ऑनलाइन खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट और 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी. वीवो वाई17 को ऑफलाइन खरीदने पर एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, एचडीबी पेपर फाइनेंस के साथ क्रेडिट कार्ड डाउन-पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक, ईएमआई 1,499 रुपये से शुरू और 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है. जियो (JIO) सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर है, 4000 रुपये तक के फायदे के साथ 3 टीबी 4जी डेटा मिलेगा.