Tuesday, April 1, 2025

वसीम रिजवी ने फिर अलापा ‘राम’ राग, राहुल गांधी को बताया बाबरी पक्ष का पैरोकार

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर बनाने की पैरवी करने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चैयरमैन वसीम रिजवी ने इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल के मंदिर-मंदिर जाने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया को पता चलना चाहिए कि कांग्रेस अध्यक्ष की राम मंदिर पर क्या राय है.

देखें VIDEO

बाबरी के असली पैरोकार हैं राहुल: रिजवी

रिजवी ने कहा है कि, पंडित राहुल गांधी मंदिर-मंदिर जाकर हिंदुओं को क्यों बेवकूफ बना रहे हैं, पर्दे की पीछे के बाबरी के असली पैरोकार तो वही हैं.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हमेशा बाबरी के पक्षकारों को सपोर्ट रहा है. रिजवी ने कहा कि कांग्रेस की वजह से वो कभी समझौते पर राजी नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की वजह से बाबरी पक्ष का मनोबल बढ़ा हुआई है और वो राम का हक राम को देने को भी तैयार नहीं है.
वसीम रिजवी ने कहा कि राहुल गांधी राम भक्त हैं तो राम मंदिर जाएं और राम का हक उनको देने की मांग करें. उन्होंने कहा कि राम के बारे में राहुल की क्या राय है ये दुनिया को पता चलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- वसीम रिजवी का दावा, सपने में आए श्री राम, अयोध्या में मंदिर ना बनने से उदास हैं भगवान

रिजवी के सपने में भी आए राम !

वसीम रिजवी लंबे समय से अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में आवाज उठाते रहे हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने ये भी दावा किया था कि भगवान राम उनके सपने में आए. रिजवी ने कहा था कि अयोध्या में मंदिर न बनने से भगवान राम काफी दुखी हैं.

देखें VIDEO

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles