उत्तराखंड में फिर खतरे का अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून: उत्तराखंड प्रशासन ने शनिवार को चेतावनी जारी करते हुए राज्य में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भूस्खलन और बारिश होने के कारण कुछ स्थानों पर वार्षिक चार धाम यात्रा रोक दी गई है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही

अधिकारियों ने कहा कि काली और गोरे नदियां पहले ही उफान पर हैं. मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि शनिवार, रविवार और सोमवार को राज्य के ज्यादातर स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

काली और गोरे नदियां पहले ही उफान पर हैं

क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय ने जिला अधिकारियों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को कुछ स्थानों पर बादल फटने की चेतावनी दी है.पर्यटकों के लिए ट्रैकिंग स्थगित कर दी गई है और उन्हें अधिक ऊंचाई पर ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई है. अधिकारियों ने कहा कि सप्ताह भर चली बारिश के कारण राज्य में 112 मार्गो पर यातायात बाधित हुआ है.

SOURCEआईएएनएस
Previous articleबर्मिघम टेस्ट: कोहली की संघर्षपूर्ण पारी व्यर्थ, इंग्लैंड को मिली यादगार जीत
Next articleजंतर-मंतर पर बोले राहुल- कहा एक तरफ BJP और संघ, दूसरी तरफ पूरा देश