कौन है अप्सरा रेड्डी, जिनकी सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अप्सरा रेड्डी को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया. इसी के बाद से ही कांग्रेस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. ऐसे में जानना जरुरी है कि कौन है अप्सरा रेड्डी.

बता दें कि अप्सरा रेड्डी पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं जो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनी हैं. अप्सरा पेशे से एक पत्रकार हैं और अब अन्नाद्रमुक पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं.

बीजेपी नेता भी रह चुकी हैं अप्सरा

गौरतलब है कि अप्सरा रेड्डी ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने वाली एक सशक्त महिला हैं. कांग्रेस में शामिल होने से पहले अप्सरा रेड्डी अन्नाद्रमुक पार्टी की सदस्य रह चुकी हैं और दिलचस्प बात है कि अप्सरा पहले बीजेपी में शामिल थी.

ये भी पढ़ें- CBI विवाद पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- पिजंरे का तोता फिर से पिंजरे में कैद

बीजेपी को तानाशाही मानती है अप्सरा

कांग्रेस में शामिल होने के बाद अप्सरा ने कहा कि मैं फासीवादी भाजपा तानाशाही के खिलाफ जोर शोर के साथ अभियान चलाऊंगी. साथ ही मैं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करती रहूंगी.

लड़के के रुप में जन्मी थी अप्सरा

दरअसल, अप्सरा रेड्डी का जन्म एक लड़के के रुप में हुआ था और बाद में जैसे इन्हें अहसास होने लगा कि उनका सिर्फ देह लड़के का है लेकिन वो एक महिला है तो उन्होंने अपना जेंडर चेंज करा लिया. अप्सरा ने अपने जर्नलिज्म की पढ़ाई ऑस्ट्रलिया और लंदन से की ही। एक पत्रकार के तौर पर वे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं के साथ काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराने का सबसे आसान तरीका

बीजेपी से शुरु हुआ राजनीतिक करियर

अप्सरा के राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी से हुई थी. साल 2016 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही पार्टी में स्वतंत्र विचारों के अभाव की बात कहकर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी को छोड़ने के बाद अप्सरा को पूर्व सीएम जयललिता ने अन्नाद्रमुक में शामिल करते हुए पार्टी प्रवक्ता बनाया.जयललिता के निधन के बाद पार्टी में घमासान शुरू हुआ और इसी वजह से अप्सरा ने इस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस को चुन लिया.

सोशल मीडिया पर तारीफ

कांग्रेस इस कदम की सोशल मीडिया जमकर तारीफ हो रही है. कुछ लोग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये कदम दूसरी पार्टियों को भी उठाना चाहिए.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles