अगर वरुण गांधी को बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो क्या सपा में मिलेगी जगह? अखिलेश यादव ने दिया जवाब

बीजेपी ने न दिया टिकट

लखनऊ। यूपी की पीलीभीत सीट से वरुण गांधी बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। कई बार वरुण गांधी ने मोदी और योगी सरकार के खिलाफ बयान दिए थे। इस बार अब तक उनका नाम प्रत्याशियों की लिस्ट में नहीं आया है। ऐसे में कयास इसके लग रहे हैं कि वरुण गांधी को बीजेपी इस बार पीलीभीत सीट से टिकट देगी या नहीं। कयास इसके भी हैं कि वरुण गांधी को अगर बीजेपी से टिकट न मिला, तो वो समाजवादी पार्टी यानी सपा में भी जा सकते हैं। क्या वरुण गांधी को सपा टिकट देगी? इस सवाल पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया है।

समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा की मंगलवार को बैठक थी। इस बैठक में अखिलेश यादव भी मौजूद थे। अखिलेश यादव से ये पूछा गया कि वरुण गांधी को क्या सपा टिकट देगी? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने सीधा जवाब नहीं दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का मसला है कि वो किसको टिकट देती है या नहीं। इसके आगे अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी कमेटी हर चीज पर विचार करती है। अखिलेश यादव ने जो बयान दिया, उससे साफ है कि सपा अभी इससे इनकार नहीं कर रही कि अगर वरुण गांधी ने टिकट मांगा, तो वो क्या फैसला लेगी।

अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया। सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य के अलग होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा छोड़कर जाने की उनको कोई जानकारी नहीं है। अखिलेश यादव ने ये पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा मंजूर किया है, कहा कि उस पर हमारी कमेटी विचार कर रही होगी। इससे भी साफ लग रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा छोड़कर जाने के मसले पर अभी अखिलेश यादव ने कोई फैसला नहीं किया है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों को आधार बनाकर इस्तीफा दिया था।

Previous article​​​​​​​बीच रास्ते में पंचर हो जाएगी कार-बाइक अगर इस तरह नहीं रखा ख्याल
Next articleबागेश्वर बाबा ने मुगल बादशाह का नाम लेते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- ‘हमें लग रहा है कि अब बाबर भी जय श्रीराम बोलेगा’