सीजेआई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा

सुप्रीम कोर्ट के बाहर

सुप्रीम कोर्ट के बाहर मंगलवार को वकील और महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कोर्ट परिसर के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। यह प्रदर्शन मुख्य सीजेआई रंजन गोगोई पर लगे यौन शोषण के आरोप से निपटने के लिए अपनाए गए तरीके के खिलाफ किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कोर्ट परिसर से बाहर खदेड़ दिया।

गौरतलब है कि तीन जजों वाली इनहाउस कमेटी ने एक स्वर में जस्टिस रंजन गोगोई को निर्दोष पाया और शिकायतकर्ता की शिकायत को खारिज कर दिया। तीन जजों वाली इनहाउस कमेटी ने एक स्वर में जस्टिस रंजन गोगोई को निर्दोंष पाया और शिकायतकर्ता की शिकायत को खारिज कर दिया।

पैनल ने अपने निष्कर्ष में कहा कि 19 अप्रैल से पहले जब शिकायतकर्ता ने 22 जजों को लिखा तो यौन शोषण या पीड़ित किए जाने संबंधी आरोप नहीं लगाए जबकि दिसंबर 2018 में अनुशासनात्मक कार्रवाई को चुनौती देते वक्त उनके पास ये मौका था।

मंगलवार को कोर्ट की इनहाउस जांच कमेटी ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के आरोपों से क्लीन चिट दे दी थी। इसके साथ ही आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत भी खारिज कर दी थी। कमेटी ने कहा था कि कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी के आरोपों में दम नहीं है।

Previous articleBHU में UG-PG एंट्रेंस के प्रवेशपत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Next articleपत्नी की हत्या की कोशिश करने वाले सोमनाथ भारती को कोर्ट ने सुनाई अच्छी खबर