BHU में UG-PG एंट्रेंस के प्रवेशपत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BHU प्रवेश परीक्षा

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ग्रेजुएशन के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, 20 मई तक करें आवेदन

अभी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. इसके लिए अभ्यर्थी को अपना ईमेल आईडी या रजिस्ट्रेशन नम्बर डालना होगा.

BHU में ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 मई से लेकर 16 मई तक चलेगी, जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 मई से लेकर 21 मई तक चलेगी.

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट कमांडेंट के 323 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई

BHU प्रवेश परीक्षा के बाद उसकी आंसर की जारी की जाएगी. अभ्यर्थी आंसर की से मिलान कर समय सीमा के भीतर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इन परीक्षाओं के लिए वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ समेत देश के कई शहरों में सेण्टर बनाये गए हैं. जून महीने से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने 10 फरवरी से प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन मांगा था. आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च थी.

ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://bhuonline.in/ पर लॉग इन करें.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) में डायरेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती

Previous article‘केजरीवाल पर थप्पड़ देश ने सुना, पीएम की हत्या की धमकी पर चुप्पी क्यों’
Next articleसीजेआई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा