Xiaomi ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा, सस्ते हुए मोबाइल फोन

एक ओर चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी इन दिनों भारत में Redmi Note 7 लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है. तो दूसरी तरफ शाओमी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कई स्मार्टफोन की कीमतें भी कम कर दी हैं.  आपको बता दें कि कंपनी ने Redmi 6 सिरीज पर कुछ समय के लिए प्राइस कट करने का ऐलान किया है.  6 फरवरी से 8 फरवरी तक शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro डिस्काउंट पर मिलेंगे.

शाओमी के ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक Mi.com, फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन इंडिया पर Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro सस्ते रेट में मिलेंगे.

कितना मिलेगा डिस्काउंट

आपको बता दें कि इस डिस्काउंट ऑफर के तहत Redmi 6A 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल 6,499 रुपये में मिलेगा. जबकि इसकी असल कीमत 6,999 रुपये है. इसी के साथ Redmi 6 की भी कीमत कम हुई है और इसका 3GB रैम वेरिएंट 8,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 4GB रैम वेरिएंट 10,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा 1,000 रुपये का एक्स्चेंज ऑफर भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी का बढ़ता जनाधार है ममता की चिंता, जानिए प. बंगाल की राजनीति

इस लिमिटेड पीरियड ऑफर में Redmi 6 Pro पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके तहत 3GB रैम वाला Redmi 6 Pro 8,499 रुपये में मिल रहा है, और ये ऑफर सिर्फ 8 फरवरी तक के लिए ही है.

भारत में लॉन्च होगा स्पोर्ट शू 

अपने स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद  शाओमी अब भारत में स्पोर्ट शू लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. हालांकि ये स्मार्ट शू नहीं है. इसके अलावा शाओमी इसी महीने भारत में Redmi Note 7 भी लॉन्च करने वाली है.

Previous articleयूपी में खड़े होने की जगह नहीं और योगी बंगाल घूम रहे हैं: ममता बनर्जी
Next articleहंगामे की भेंट चढ़ा यूपी विधानसभा सत्र का पहला दिन, राज्यपाल पर फेंके गए कागज के गोले