बुलंदशहर हिंसा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार

बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद हुई हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्याना हिंसा का योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया गया था. योगेश बजरंग दल का जिला संयोजक है और हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का पंजाब से आगाज, जालंधर और गुरदासपुर में आज मेगा रैली

नेताओं के सहयोग से गिरफ्तारी

पुलिस ने बुधवार रात को उसे गिरफ्तार किया. बताया ये भी जा रहा है कि नेताओं के सहयोग के बाद ही योगेश की गिरफ्तारी हो पाई है. वहीं अब तक पुलिस ने इस गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगेश की गिरफ्तारी का खुलासा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: किसानों को मोदी सरकार देगी 4 हजार रुपये प्रति एकड़ रकम, ब्याजमुक्त होगा फसल लोन

कलुआ की भी हो चुकी है गिरफ्तारी

वहीं गोकशी के आरोप में मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपी कलुआ को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि हिंसा के दिन इंस्पेकटर सुबोध सिंह पर कलुआ ने ही पहले कुल्हाड़ी से वार किया था और उसके बाद प्रशांत नट ने गोली मारी थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटना का प्रमुख आरोपी कलुआ इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के बाद से फरार था. वहीं बुलंदशहर के एक दूर-दराज के गांव में मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलि की एक टीम मंगलवार तड़के वहां पहुंची और वहां से कलुआ को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: अमित शाह से मिलकर भाजापाई हुई मौसमी चटर्जी, पश्चिम बंगाल की किसी सीट से लड़ेंगी आगामी चुनाव

गौरतलब, है कि बुलंदशहर के स्याना इलाके में कथित रूप से गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंसा फैल गई थी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ द्वारा की गई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई. साथ ही एक सुमित नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles