योगी सरकार बदलेगी आगरा, लखनऊ और बरेली एयरपोर्ट्स के नाम

16 अगस्त, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आगरा, लखनऊ और बरेली एयरपोर्ट के नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार को आवेदन भेजा है. राज्य के सिविल एविएशन विभाग द्वारा भेजे गए आवेदन के मुताबिक बरेली एयरपोर्ट का नाम बदलकर नाथ नगरी रखा जाएगा. आगरा एयरपोर्ट का नाम बदलकर आरएसएस विचारक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव दिया गया है.

वहीं कानपुर एयरपोर्ट के नाम को बदलकर उसे स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विधार्थी के नाम पर रखा जा सकता है.

बता दें कि कुछ समय पहले योगी सरकार ने गोरखपुर एयरपोर्ट के एक सिविल टर्मिनल का नाम बदलकर नाथ पंत के संस्थापक महा योगी गोरखनाथ के नाम पर रख दिया था.

मीडिया से बात करते हुए युपी के सिविल एविएशन मंत्री, नंद गोपाल नंदी ने बताया कि एयरपोर्ट के नाम बदलने का आवेदन केंद्र सरकार तक पहुंचा दिया गया है और कुछ ही दिनों में केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्रालय के साथ मीटिंग हो सकती है.

Previous articleमाल्या को चुकाना होगा बैंकों की कानूनी लड़ाई का खर्चा, ब्रिटिस हाई कोर्ट का आदेश
Next articleनहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी