जल्द YouTube जल्द खेल सकेंगे ऑनलाइन गेम, जानें कैसे करेगा काम

जल्द YouTube जल्द खेल सकेंगे ऑनलाइन गेम, जानें कैसे करेगा काम

YouTube पर जल्द ही गेम के शौकीनों को गेम्स खेलने का लुत्फ भी मिल सकेगा। कंपनी अपने गेम के लिए टेस्टिंग कर रही है जिसके बारे में हमने आपको कुछ समय पहले भी एक रिपोर्ट में बताया था। इस गेम का नाम Playables बताया जा रहा है जिसे सीधे YouTube app और वेबसाइट पर खेला जा सकेगा। अभी यह कंपनी के एक्सपेरिमेंटल फीचर फेज से गुजर रहा है, लेकिन खबर है कि जल्द ही यह यूजर्स के लिए लाइव हो सकता है। आइए जानते हैं क्या कहता है लेटेस्ट अपडेट।

Playables नामक गेम जल्द ही यूट्यूब पर पर खेलने के लिए उपलब्ध हो सकता है। अभी कुछ यूजर्स के लिए कंपनी ने इसे एक्सपेरिमेंटल फीचर के तौर पर उपलब्ध करवाया हुआ है जिसमें कि इसकी टेस्टिंग की जा रही है। इसका मतलब साफ है कि कंपनी जल्द ही इसे अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में संकेत दिया है। टेस्टिंग के जरिए कंपनी फीडबैक के आधार पर यह तय करेगी कि गेम को ग्लोबल लेवल लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

YouTube ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि कंपनी का एक एक्सपेरिमेंटल, और अंडर डेवलेपमेंट फीचर प्रोसेस में है। Playables को कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है जिसमें व्यूअर्स यूट्यूब ऐप पर इंटरेक्टिव गेम्स खेल सकते हैं। साथ ही वेबसाइट पर भी इसे खेला जा सकता है। हालांकि ब्लॉग में इस गेम के बारे में कोई डिटेल नहीं दिए गए हैं।

इससे पहले भी Playables को लेकर ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कंपनी ने कुछ यूजर्स को यह खेलने के लिए उपलब्ध करवाया था। यूट्यूब पर बहुत से यूजर्स गेम्स को स्ट्रीम करते हैं और गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखते हैं। कंपनी के CEO, Neal Mohan ने एडवर्टाइजिंग से मिलने वाले रेवेन्यू में कमी की वजह से ग्रोथ के लिए नए एरिया में संभावना तलाशने की योजना बनाई है और इनमें ऑनलाइन गेम्स भी शामिल हैं।

Previous articleOne Nation One Election को लेकर बड़ी खबर, लोकसभा के साथ इन राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव
Next articleभौम प्रदोष का छोटा सा उपाय कर देगा कंगाली दूर! ऐसे करें पूजा