सेंट फ्रांसिस्को। व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और आईओएस एप्लीकेशन पर स्पाईवेयर बग का हमला हुआ है। मंगलवार को व्हाट्सएप ने दुनियाभर के 1.5 अरब उपयोगकर्ताओं से अपील की कि वे एप को तुरंत अपडेट कर लें।
व्हाट्सएप के वॉयस कॉलिंग फीचर में स्पाईवेयर का पता लगा है जो निजी जानकारियां चुरा सकता है। व्हाट्सएप ऑडियो कॉल से बग उपयोगकर्ताओं के फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल कर देता है। व्हाट्सएप ने बताया कि इस बग की जानकारी उन्हें पिछले माह हुई। अब इसे ठीक कर दिया है और अपडेट वर्जन बग से सुरक्षित है। व्हाट्सएप ने कहा कि यह स्पाइवेयर इजरायल की कंपनी एनएसओ ग्रुप ने बनाया है।