नए साल पर लॉन्च होंगी 4 नई कारें, मार्केट में मचा सकती हैं धूम

साल 2019 के पहले ही महीने में मार्केट में 4 नई गाड़ी लॉन्च हो सकती हैं. खास बात तो यह है की इन कारों ने साल 2018 ( न्यू ईयर ईव 2018 ) से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. कब होंगी ये गाड़ियां लॉन्च? , क्या होगी इनकी कीमत? , क्या-क्या फीचर्स होगें इनमें? जानिए इस खबर में.

Maruti Suzuki Wagon R

कब होगी लॉन्च- डीलरशिप सोर्सेस के मुताबिक मारुती सुजुकी के नई कार 23 जनवरी को लॉन्च हो सकती है.

कीमत- इस कार की कीमत तकरीबन 4 से 6 लाख के बीच हो सकती है.

क्या होंगे फीचर्स- नई Wagon R में पावर देने के लिए मौजूदा मॉडल का इंजन दिया गया है. यानी की इस कार में 1.0 लीटर, 3-सिलिंडर K Series का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 Bhp का मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 5-स्पीड मैन्युअल और AMT वेरिएंट में उपलब्ध होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो नई 2019 Wagon R मारुती सुजुकी की हर्टेक प्लेटफॉर्म पर काम करेगी.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के घर आई नन्ही परी, खुशखबरी सुनते ही रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम

2018 Nissan Kicks

कब होगी लॉन्च- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस गाड़ी को जनवरी में लॉन्च कर सकती है.

कीमत- इस गाड़ी की कीमत 9.5 लाख से लेकर 16 साख के बीच हो सकती है.

क्या होंगे फीचर्स- नई Nissan Kicks SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. इसमें 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. बता दें कि इस SUV में कॉम्पैक्ट SUV Terrano से इंजन लिया गया है. वहीं, डीजल वर्जन की बात करें तो इसमें पावर के लिए 1.5-लीटर का इंजन दिया गया है, जो दो ऑप्शन 84 bhp की पावर और 108 bhp की पावर के साथ आता है. हालांकि, कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है की निसान किक्स में एएमटी दिया जाएगा या नहीं.

 

Tata Harrier

कब होगी लॉन्च- जानकारी के मुताबिक ये गाड़ी भी Maruti Suzuki Wagon R के साथ 23 जनवरी को लॉन्च हो सकती है.

कीमत- कयास लगाए जा रहें है कि इस गाड़ी की कीमत 15 लाख रूपए के आस-पास हो सकती है.

क्या होंगे फीचर्स- रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Harrier में पावर के लिए 2-लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल मोटर दिया गया है. इसे टाटा मोटर्स ने Kryotec नाम दिया गया है, जो जीप कम्पास में का एक डाउनट्यून वर्जन है. इसका इंजन 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Tata Harrier में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इनमें Eco, City और Sport शामिल है. मौजूदा समय में इस कार में ऑल-व्हील-ड्राइव और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं है.

ये भी पढ़ें- 3 तलाक बिल: यहां समझें राज्यसभा का गणित क्यों है मोदी सरकार के लिए चुनौती

Toyota Camry

कब होगी लॉन्च- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गाड़ी 18 जनवरी को लॉन्च हो सकती है.

कीमत- इस गाड़ी की कीमत 29 लाख से 37 लाख तक हो सकती है.

क्या होंगे फीचर्स- Toyota की ये नई फ्लैगशिप कार नए प्लैटफॉर्म GA-K Global Architecture पर काम कर रही है. बता दें की इस कार के अब तक 7 एडिशन आ चुके हैं. और यह इसका 8वां एडिशन होगा.

Previous articleजब शेख हसीना को बेटी की तरह भारत में महफ़ूज़ रखा इंदिरा गांधी ने
Next articleदेवरिया जेल कांड : बाप अतीक के नक्शे कदम पर ही चल रहा है बेटा उमर