देवरिया जेल कांड : बाप अतीक के नक्शे कदम पर ही चल रहा है बेटा उमर

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद को बरेली जेली भेजा जाएगा. अभी वो देवरिया जेल में बंद है. अतीक पर आरोप है कि उसने देवरिया जेल से में बंद रहते हुए भी एक रियल स्टेट कारोबारी का अपहरण करवा और उसे जेल लाया गया. जिसके बाद उसे जेल में पीटा गया. इस खुलासे के बाद प्रशासन ने सख्त रूख इख़्तियार किया. और लखनऊ के एसएसपी कलानिधि के आदेश के बाद पूर्व सांसद और उनके बेेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के रहने वाले व्यापारी मोहित जायसवाल ने बाहुबली नेता पर आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से 45 करोड़ की जमीन को अपने नाम करवाने के लिए उसका अपहरण करके उसे जेल लाया गया. जहां उसकी कनपट्टी पर बंदूक रखकर जबरदस्ती उसकी दो कंपनियों को दो युवकों के नाम करवाया गया. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया. साथ ही उसकी गाड़ी भी छीन ली गई. इस मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें अतीक का उमर अहमद भी शामिल है.

वहीं जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि मोहित जेल में अतीक से मिलने आए थे. और धमकाने जैसी कोई वारदात नहीं हुई है. मोहित के आरोप के बाद जेल में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में जेल की  सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिटाए जाने के सुबूत मिले है.

जानिए कौन है उमर अहमद

इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें अतीक अहमद के बेटे उमर का नाम भी शामिल किया गया है. उमर का जुर्म की दुनिया के कोई लेना देना नहीं है. उमर एलएलबी के छात्र है. उमर को अतीक अहमद का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है.

इसी साल जब फूलपुर के लोकसभा उपचुनाव हुए थो तो अतीक अहमद ने भी अपना नामकांन भरा था. लेकिन वो जेल में बंद थे. जेल के बाहर अतीक के बेटे ने अपने पिता के लिए वोट मांगा.

उमर पहली बार जनता के बीच इस तरह से आए थे.  इसी दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये वो समाजवादी पार्टी नहीं है जो नेताजी की पार्टी थी.

पिता के बाहुबली होने को लेकर जब भी उमर से सवाल पूछा तो वो कहते कि मैं अतीक अहमद का बेटा हू्ॅं. बाहुबली का नहीं. जनता का काम करने के लिए उन्हें बाहुबली कहा जाता है.

अतीक अहमद के जेल जाने के बाद उमर ने अपने परिवार का पूरा भार संबाल रखा हैं. जब उनसे सवाल किया जाता है कि लो अपने पिता की राजनीतिक विरासत के उत्तराधिकारी है तो उमर कहते है कि मैं अभी पढ़ रहा हूॅं. और इस पर बाद में फैसला करूंगा.

Previous articleनए साल पर लॉन्च होंगी 4 नई कारें, मार्केट में मचा सकती हैं धूम
Next articleअखिलेश यादव के ‘संगम’ में विलुप्त सरस्वती कौन, नए साल में होगा खुलासा