खुलासा: जैश की ऐश खत्म, सुरक्षा बल हर दो दिन पर एक आतंकी को पहुंचा रहे जहन्नुम

जैश-ए-मोहम्मद

जम्मू कश्‍मीर में इस साल के चार महीनों में 66 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से 27 जैश-ए-मोहम्मद के हैं,  जिनमें से 19 पुलवामा आतंकी हमले के बाद खत्म कर दिए गए थे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलवामा हमले के 45 दिन के भीतर इस हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के सभी आतंकियों को मार गिराया गया या गिरफ्त में लिया गया।

पुलवामा हमले में सीधे तौर पर शामिल आठ आतंकवादियों में से 4 को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य चार को सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया। कश्‍मीर घाटी में जैश से जुड़े लोगों से पूछताछ के कारण यह कार्रवाई अंजाम देने में सफलता मिली।

पकड़े गए आतंकियों में कामरान (18 फरवरी), मुशाशिर अहमद (11 मार्च), सज्जाद भट्ट (11 मार्च) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं, बीते कुछ साल में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की कमर तोड़ने में भी कामयाबी हासिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक जैश कमांडर तल्हा रशीद, उस्मान इब्राहिम हैदर, मोहम्मद उमर और निसार अहमद तांत्रे का सुरक्षा बलों ने गिरफ्त में ले लिया है। इनमें से निसार अहमद तांत्रे और सज्जाद भट्ट एनआईए की कस्टडी में हैं।

बता दें कि निसार अहमद तांत्रे ने ही पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुई बारूद से भरी गाड़ी के लिए सुसाइड बॉम्बर आदिल अहमद दार को तैयार किया था। ये बारूद पाकिस्तान के जैश आतंकी यासिर ने मुहैया कराए थे।

Previous articleचढ़ा तीसरे चरण का सियासी पारा, बीजेपी के दिग्गजों ने भरे पर्चे, कांग्रेस ने दिया झटका
Next articleUP Board 10th 12th Result 2019: अगले हफ्ते आएगा रिजल्ट, बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक