UP Board 10th 12th Result 2019: अगले हफ्ते आएगा रिजल्ट, बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. अगले हफ्ते रिजल्ट आने की उम्मीद है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा होने वाला है. हालांकि रिजल्ट किस दिन आएगा इसकी अभी तारीख तैयार नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि 23 से 30 अप्रैल के बीच रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
बता दें, रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. सभी स्टूडेंट्स यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा इन वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
 
इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP10 स्पेस रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें. जबकि 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP12 स्पेस रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें. हालांकि मैसेज भेजने के लिए एसएसएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें.
Previous articleखुलासा: जैश की ऐश खत्म, सुरक्षा बल हर दो दिन पर एक आतंकी को पहुंचा रहे जहन्नुम
Next articleफिर दहला कोलंबो, चर्च के पास खड़ी वैन में धमाका