झारखंड में 12 IPS अधिकारियों का तबादला, मुरारी लाल मीणा बने एडीजी अभियान
रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के बारह आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. कई अधिकारियों के प्रभार भी बदले गए हैं. डीजी जैप नीरज सिन्हा को प्रभारी डीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( एसीबी ) बनाया गया है. पी आर के नायडू को झारखंड हाउसिंग कॉरपोरेशन का अध्यक्ष और प्रभारी डीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया है.
बुधवार को देर रात गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की जिसके अनुसार आर के मल्लिक को पुलिस आधुनिकीकरण का एडीजी और मुरारी लाल मीणा को एडीजी अभियान बनाया गया है. अनुरंजन किस्पोट्टा को स्पेशल ब्रांच रांची का एसपी बनाया गया है.खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव को धनबाद का रेल एसपी, सुभाष चंद्र जाट को जमशेदपुर का एसपी ग्रामीण बनाया गया है.
दो प्रशिक्षु आईपीएस राम कुमार को बोकारो के बेरमो का एसडीपीओ और सौरभ को चतरा के सिमरिया का एसडीपीओ बनाया गया है. जबकि डीएसपी रती भान सिंह को लातेहार महुआटंड का एसडीपीओ बनाया गया.