पाकिस्तानी सेना में शामिल हुआ रॉकेट ए-100, सौ किमी. तक वार करने में सक्षम

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर कवायदें काफी वक्त से चल रही हैं. दोनों देशों के लोग शांति चाहते तो हैं लेकिन सियासी मसले दुश्मनी खत्म होने नहीं देते हैं. दोनों देश लगातार अपनी शक्तियों को बढ़ाने में लगे रहते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन शक्तियों का इस्तेमाल किया जा सके.

शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना में भी एक ऐसी ही नई शक्ति के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने  100 किमी से भी अधिक रेंज तक वार करने वाले रॉकेट को अपनी सेना में शामिल किया है. ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ के अनुसार रॉकेट ए-100 पाकिस्तान के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने ही बनाया है.

ये भी पढ़ें- खनन घोटाला: चंद्रकला के खिलाफ मामला दर्ज, अखिलेश से भी पूछताछ कर सकती है CBI

मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे बाजवा

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने इस पर कहा कि रॉकेट ए-100 सौ किमी की मारक क्षमता के साथ काफी असरदार है. यह दुश्मन को एकजुट होने से रोकने में सक्षम है. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. बाजवा ने इस उपलब्धि के लिए रॉकेट बनाने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की सेना सशक्त हुई है और उसकी क्षमता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

कश्मीर है मसला

गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में हथियारों को लेकर एक होड़ सी लग गई है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि दोनों देशों का आवाम तो अमन चाहता है. लेकिन सियासी और सेना के लोग जंग की तैयारी को मजबूत करने में हर वक्त लगे रहते हैं. इन दोनों देशों के बीच सबसे बड़ा मसला कश्मीर का है. इसकी वजह दोनों देशों में कड़वाहट हमेशा बनी रहती है. इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर भी हालत हमेशा गंभीर बनी रहती है. इन दोनों देशों के पास एटोमिक हथियार हैं, इसलिए पूरे दक्षिण एशिया में इन दोनों देशों की दुश्मनी सुर्खियों में छाई रहती है.

ये भी पढ़ें- 2019 में राम मंदिर नहीं तो 2019 में मोदी नहीं, संतो का ऐलान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles