सागर में पीएम मोदी बोले- धनमोह और पुत्रमोह में फंसे कांग्रेस नेताओं ने कर दिया मध्य प्रदेश को बर्बाद

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर सागर के कजलीवन मैदान में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम ने कहा कि सागर में उमड़ा यह जन सागर नए भारत की भावना की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि आजादी के 25 साल में हर भारतीय के पास बिजली, शौचालय की सुविधा होना चाहिए थी कि नहीं। हमारी माताओं-बहनों को साफ-सुधरी जिंदगी और स्वच्छता मिलनी चाहिए थी कि नहीं। हर भारतीय की रसाई धुंए से मुक्त होना चाहिए थी कि नहीं और सभी के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए था कि नहीं। जो काम 20वीं सदी में आजादी के पहले 25 साल में नहीं हो सके, उसे अब हमारी सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने से पहले पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कांग्रेस ने देश की कई पीढ़ियों के साथ अन्याय किया हैं।

पहली बार मध्यप्रदेश में ढाई सीएम की सरकार है। यहां मध्यप्रदेश में इन्होंने हद कर दी, कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वोट ले लिया और फिर मुकर गए। मैं मीडिया में एक रिपोर्ट देख रहा था जिसमें कांग्रेस नेता कह रहे थे कि किसानों से उन्होंने झूठ बोला है। गरीबों और आदिवासियों से अन्याय की इनकी आदत जनता अच्छे से जानती है। धनमोह और पुत्रमोह में फंसे यहां के कांग्रेस नेताओं ने मप्र को बर्बाद कर दिया। यहां इन्होंने ट्रांसफर उद्योग खड़ा कर दिया है। छोटे बच्चों का अपहरण हो रहा है, बेटियों के साथ अपराध की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

टीएमसी काफिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, भड़की ममता बनर्जी

साथियों बोफोर्स तोप, हेलिकॉप्टर और अब पनडुब्बी। जितना खोलोगे इनके घोटाले के राज खुलते ही जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात में था तो इन्होंने आदिवासी इलाकों में जाकर फॉर्म बांटे और कहा कि यह भर दो आपको सरकार बनने पर आपको जमीन मिलेगी। इसके बदले में उनसे 200-200 रुपए भी ले लिए। एक कार्डबोर्ड का अच्छा मकान बनवाकर लोगों से पैसे ले लिए और कहा सरकार बनने पर आपको मकान देंगे। राजस्थान में तो इनका घोटाला उजागर हो गया है, लोगों से चेक जैसा 72 हजार रुपए का फॉर्म भरवा लिया। ये झूठ बोलना और फ्राड करना कांग्रेस के स्वभाव में है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो, हर घर में बिजली, रसोई और शौचालय हो। हर गांव सड़क से जुड़ा हो। हर गरीब के पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड हो, ऐसी सभी योजनाओं के लिए हम दिन-रात एक कर रहे हैं। आजादी के 25 वर्षो में जो काम नहीं हुए उसकी गुनहगार कांग्रेस के लोग हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में रहती तो आजादी के 100 वर्षो में भी इसे पूरा नहीं करती।

उन्होंने कहा कि राजकुमार के तैयार होने तक परिवार का वफादार बैठाने की योजना बनी। उन्होंने सोचा राजकुमार आज सीखेगा-कल सीखेगा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इनके पीएम देश की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता में लगे रहे हैं। इसमें 10 साल बर्बाद हो गए। इसके बाद देश की जनता ने इन्हें सरकार से बाहर कर दिया। ये हमारे लिए एक ऐसा भारत छोड़कर गए, जिसे दुनिया भ्रष्टाचार से जोड़ती थी, आतंकवाद से जोड़ती थी, महिलाओं के असुरक्षा से जोड़ती थी।

कांग्रेस के समय में जो महंगाई दर डबल डिजीट में थी, जो अब कम हो गई है। वो रात-रातभर यहीं सोचते हैं कि ये चाय वाला आखिर इतने दिन टिक कैसे गया। मैं ईश्वर को मानने वाला इंसान हूं, ईश्वर अपनी शक्ति दिखा ही देता है। विदेशी ताकतों के जरिए बनाया गया किला आखिर ढह गया। कांग्रेस के नामदार ने स्वीकार कर लिया है कि मोदी के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे थे उसका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाना था। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही है। नामदार ने एक कंपनी में बनाई, जिसका नाम बैकऑफ था। पर्दे के पीछे चलने वाली इस कंपनी को बंद कर दिया गया। इसमें नामदार के जो पार्टनर थे, उन्हें पनडुब्बी बनाने का टेंडर मिल गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles