लखनऊ: ऐपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या पर सूबे में राजनीति गर्म हो गई है. विपक्षी दलों ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में कई फर्जी एनकाउंटर हुए हैं और उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी केस: हत्या के आरोपी सिपाहियों की मदद में जुटे पुलिसकर्मी, किया फेसबुक पोस्ट
मीडिया में उठा मुद्दा तो हरकत में आई सरकार
अखिलेश ने आरोप लगाया कि विवेक तिवारी मुद्दा मीडिया ने उठाया तो सरकार को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि, “यूपी के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. उसके बाद भी मुख्यमंत्री डराने वाली भाषा बोलते हैं, उसी की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं.” अखिलेश ने कहा कि फर्जी एनकाउंटर पर सरकार को कई नोटिस मिले हैं, इसके बावजूद पुलिस बाज नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि पुलिस इसलिए एनकाउंटर कर रही है क्योंकि मुख्यमंत्री चाहते हैं और कहते हैं कि ठोक दो.
ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने सीएम योगी से की मुलाकात, हरसंभव मदद का मिला भरोसा
विवेक तिवारी केस दुर्भाग्यपूर्ण- अखिलेश
विवेक तिवारी केस पर अखिलेश ने कहा कि, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस तरह की घटना की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन आप यूपी की बीजेपी सरकार से इससे इतर अपेक्षा भी क्या कर सकते हैं.” सपा प्रमुख ने कहा कि, “नोएडा में भी इसी तरह जितेन्द्र यादव को पुलिस ने गोली मार दी थी. गुर्जर और एक राजभर युवक का भी पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर कर दिया था.”