फ्री स्कीम के बचाव में SC पहुंची AAP, कहा- असमान समाज के लिए यह बेहद आवश्यक

फ्री स्कीम के बचाव में SC पहुंची AAP, कहा- असमान समाज के लिए यह बेहद आवश्यक

आम आदमी पार्टी  (AAP) ने चुनाव प्रचार -प्रसार के दौरान फ्री स्कीम का वादा करने वाले सियासी दलों के विरुद्ध एक जनहित याचिका का विरोध करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी डाली है।

दल ने अपनी याचिका में कहा है कि मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, मुफ्त परिवहन जैसे चुनावी वादे फ्री नहीं हैं, क्योंकि ये स्कीम असमान समाज में बेहद आवश्यक  हैं। पार्टी ने इस मसले में खुद को पक्षकार बनाए जाने की भी आवाज उठाई है।

दल ने इस प्रकार के एलानों को सियासी पार्टियों का लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार बताया।आम आदमी पार्टी ने याचिकाकर्ता को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बताते हुए उनकी मंशा पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है ।

Previous articlePriyanka Chopra: पूल में फैमिली संग एंजॉय करती दिखीं प्रियंका , फिर छिपाया बेटी मालती का फेस
Next articleमहाराष्ट्र सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार आज, डिप्टी सीएम को मिल सकता है गृह मंत्रालय