इटावा: 2019 का महासंग्राम जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वयानबाजी भी बढ़ती जा रही हैं, इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. शुक्रवार को सैफई में समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओ, देश बचाओ साइकिल रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘2019 के संसदीय चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ने में कामयाब नहीं हुए तो हम सभी को पकौड़े बेचने पड़ेंगे. प्रधानमंत्री कहते हैं कि नाली से गैस निकलती है, जो लोगों को रोजगार देती है.’
उन्होंने कहा, ‘2019 हमारे आपके लिए अच्छा है लेकिन यदि इस संसदीय चुनाव में हम और आप कामयाब नहीं हुए तो ढूंढ लेना एक नाली और कढ़ाई, जिस पर पकौड़े बनाने का काम हम मिलकर करेंगे.’उन्होंने कहा कि, यह यात्रा जो यहां से शुरू हुई है, वह अब रुकने वाली नहीं है. यह दिल्ली तक जाएगी. अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी न केवल देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है बल्कि इसको खत्म करने में जुट गई है इसलिए हमारी यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है.’
ये भी पढ़ें- एससी-एसटी एक्ट में पुलिस पर भी शिकंजा, नाजायज़ गिरफ्तारी पड़ जाएगी भारी
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर भाजपा सरकार फिरसे सत्ता में आ गई तो इसके लोग लोकतंत्र को खत्म कर देंगे. वह बोले जब हम लोग 2017 के विधानसभा चुनाव में विकास की बात कर रहे थे, तब भाजपा के लोग लोगों को बहकाने में लगे हुए थे और उसनको इसमें वह कामयाब भी हुए लेकिन इस बार वे सफल नहीं हो सकेंगे. जनता अब बीजेपी को जान चुकी है. भाजपा लगातार जनता से झूठ बोल रही है.
सीएम योगी के गन्ने से डायबिटीज वाले बयान पर अखिलेश ने कसा तंज
सीएम योगी पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा कि, “आज के सीएम ऐसे हैं जो पूरी दुनिया में तलाशने पर नहीं मिलेंगे, वह गन्ना किसानों से कहते हैं कि गन्ना ज्यादा मत पैदा करो, गन्ने से डायबिटीज होती है. गन्ना ज्यादा पैदा करोगे तो भारत में ज्यादा डायबिटीज हो जाएगी. बताइएगा हमारे मुख्यमंत्री कितने बड़े डॉक्टर है, जो ऐसी सलाह दे रहे हैं. सीएम तो यह भी कहते हैं कि बंदर भगाना है तो हनुमान चालीसा पढ़ो” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, जितने पेपर योगी सरकार में लीक हुए हैं उतने किसी सरकार में नहीं लीक हुए हैं.