PM मोदी के इस ‘पसंदीदा सीबीआई अधिकारी’ ने माल्या को भगाने में मदद कीः राहुल

राहुल ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर माल्या को देश से भगाने में 'सांठ-गांठ' करने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी. राहुल ने पूछा था कि जेटली ने अपने और माल्या की मुलाकात के बारे में जांच एजेंसियों को क्यों नहीं बताया था.

alleged-cbi-joint-director-ak-sharma-weakened-mallya-lookout-notice-allowing-to-escape
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की अरुण जेटली से हुई मुलाकात को लेकर भाजपा पर हमलावर राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक ए.के. शर्मा पर भगोड़े विजय माल्या को देश से भगाने में मदद करने का आरोप लगाया है. शर्मा गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं.

उन्होंने कहा कि 2015 में सीबीआई में रहे ए.के. शर्मा ‘नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भगाने की योजना के प्रभारी थे.’कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि शर्मा सीबीआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चहेते’ हैं

राहुल ने ट्वीट किया, “सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए.के.शर्मा ने माल्या के ‘लुक आउट’ नोटिस को कमजोर किया और माल्या को भागने की इजाजत दी. गुजरात काडर के अधिकारी शर्मा, सीबीआई में प्रधानमंत्री के चहेते हैं. यही अधिकारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भगाने की योजना का प्रभारी था.”

इससे पहले इस सप्ताह, राहुल ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर माल्या को देश से भगाने में ‘सांठ-गांठ’ करने का आरोप भी लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी. राहुल ने पूछा था कि जेटली ने अपने और माल्या की मुलाकात के बारे में जांच एजेंसियों को क्यों नहीं बताया था.

SOURCEआईएएनएस
Previous articleटीआरएस ने डाला राज्य पर करोड़ों का बोझ
Next articleमहिला फुटबाल : भारत ने हांगकांग को 6-1 से शिकस्त दी