रायपुर एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश, मौके पर ही दो पायलटों की मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को नजदीक के राम कृष्ण हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पायलट एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा हेलीकॉप्टर में सवार थे ।

 

दरअसल वो प्रैक्टिस के दौरान वापस लैंड कर रहे थे, उस वक्त अचानक आग लगने के कारण क्रैश हुआ।

यह हेलीकॉप्टर रायपुर स्टेट गवर्नमेंट का है ऐसा बताया जा रहा है।

इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर रात 9.10 बजे के करीब रायपुर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

 

 

एयरपोर्ट के जिस क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं, वहां रोशनी की कमी थी । हेलीकॉप्टर बुरी तरह पिचक गया था। हालांकि हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन हेलीकॉप्टर से दोनों पायलटों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 

इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी घटना को लेकर ट्वीट कर कहा है कि:-

अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

ॐ शांति

Previous articleअमानतुल्ला खान गिरफ्तार, एमसीडी के अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध पर हुई कार्रवाई
Next articleथल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे लद्दाख दौरे पर, लेफ्टिनेंट गवर्नर से की मुलाकात