मोदी के कार्यक्रम का अपना दल ने किया बहिष्कार, अनुप्रिया पटेल भी नहीं करेंगी मंच साझा

वही हुआ जिसकी आशंका थी। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के एक फैसले ने सहयोगियों के साथ फासले बढ़ा दिए हैं। जी हां, आपको याद होगा बीते दिनों यूपी में पिछड़ों के आरक्षण को बांटने की जो रिपोर्ट सामने आई थी। उसके बाद यूपी और केंद्र में बीजेपी के सहयोगी नाराज हैं।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर जहां इस रिपोर्ट की सलाह को मानते हुए आरक्षण में बंटवारे की मांग को लेकर नाराज है। वहीं दूसरी तरफ अब अपना दल(एस) की नाराजगी खुल कर सामने आ गई है। जिनकी मांग है, कि आरक्षण में बंटवारा न हो।

सरकारी कार्यक्रमों से किनारा

आरक्षण को लेकर मची रार के बीच पहले जहां अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने प्रदेश नेतृत्व में सम्मान नहीं होने का आरोप लगाय था। वहीं 24 घंटे के अंदर  दूसरी बार बीजेपी और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए साफ कह दिया है, अब वो सरकार के किसी कार्यक्रम में चाहे वो केंद्र का हो राज्य का हिस्सा नहीं लेंगे।

ये भी पढ़ेः बिहार के बाद अब यूपी में बीजेपी से नाराज हुए सहयोगी, अपना दल ने दी चेतावनी

बीजेपी नेताओं से नाराज अपना दल

अपना दल (एस) के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मिर्जापुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रमों का बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि बहिष्कार कर रहे हैं। अब अनुप्रिया पटेल भी यूपी सरकार के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए आशीष ने साफ तौर पर कह दिया है, कि पीएम के गाजीपुर दौरे का निमंत्रण मिला है। लेकिन वो और उनकी पार्टी की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस कार्यक्रम का बहिस्कार करेेंगे। इससे पहले सुभासपा के ओपी राजभर भी पीएम के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर चुके हैं।

लोकसभा से पहले अपना दल ने दिया झटका

2014 में बीजेपी और अपना दल (एस) के गठबंधन में साढ़े चार साल में कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं बीते कुछ दिनों में दरार लगातार बढ़ती जा रही है। बीते मंगलवार को अध्यक्ष आशीष पटेल ने प्रदेश सरकार और पार्टी से सम्मान नहीं मिलने की बात कही थी।

ये भी पढ़ेः क्या करेंगी अनुप्रिया पटेल अगर योगी ने विभाजित कर दिया कोटा ?

दिल्ली पहुंचते ही बदले सुर

वहीं बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही वो और सख्त हो कर सीधे नाम लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी के साथ मिर्जापुर के चारों विधायकों पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रमों में बहिष्कार करने का आरोप लगाया। आरोप है कि जिलाध्यक्ष के इशारे पर चारों विधायक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते हैं। ऐसे में हमने भी बीजेपी और यूपी सरकार के कार्यक्रम का बायकॉट करने का फैसला किया है।

शीर्ष नेतृत्व से दखल की मांग

आशीष पटेल ने साफ कहा कि बीजेपी नेता उनको नीचा दिखाना चाहते हैं। जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जबतक इस मसले का शीर्ष नेतृत्व दखल देकर स्थिति क्लीयर नहीं करता तब तक हम यूपी सरकार और बीजेपी के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे।

Previous articleहिमाचल में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे, पीएम मोदी ने की रैली
Next articleनमाज के बाद ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा पर रोक