PNB scam: भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, 13 महीने से थी भारत को तलाश

लंदन: लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूम रहे भगोड़े नीरव मोदी को पकड़ लिया गया है. बुधवार को लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार किया. इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. हालांकि पुलिस 25 मार्च तक नीरव मोदी को कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें, करीब 13 महीने पहले 13 हजार करोड़ के पीएनबी स्‍कैम में भारतीय जांच एजेंसियों को नीरव मोदी की तलाश थी. वह पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा था. जबकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. हालांकि गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का विकल्प है. कोर्ट से नीरव को सशर्त जमानत मिल सकती है.

Previous articleमसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए जर्मनी ने EU में पेश किया प्रस्ताव
Next articleसैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A40, जानिए कीमत और इस​की खूबियां