एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (हॉकी) : भारत ने दी पाकिस्तान को मात, अगला मुकाबला जापान से

Asian Champions Trophy (Hockey): India beat Pakistan, next match from Japan

मस्कट (ओमान): भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए यहां हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की. भारतीय टीम ने शनिवार देर रात सुल्तान काबूस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को 3-1 से मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की.

यह भी पढ़े: Indian Super League 2018: आज जमशेदपुर की अपने घर में एटीके से भिड़ंत

पाकिस्तान ने मोहम्मद इरफान जूनियर की ओर से पहले ही मिनट में किए गए गोल के दम पर अपना खाता खोला. टीम को पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ था, जिसे भुनाते हुए इरफान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी लेकिन वह इसे कायम नहीं रख पाई. इस मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे कप्तान मनप्रीत ने 24वें मिनट में गोल कर भारत का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, जवानों की शहादत याद कर हुए भावुक

मंदीप सिंह ने इसके बाद 31वें मिनट में गोल करते हुए टीम को 2-1 से आगे कर दिया. दूसरे हाफ में अपने डिफेंस को मजबूत रख पाकिस्तान को एक भी गोल करने का मौका न देते हुए 42वें मिनट में दिलप्रीत सिंह की ओर से किए गए गोल के दम पर भारतीय टीम ने अंत में 3-1 से जीत हासिल की. भारतीय टीम का अगला मुकाबला तीसरे राउंड रोबिन मैच में जापान से होगा.

SOURCEIANS
Previous articleIndian Super League 2018: जमशेदपुर की अपने घर में एटीके से भिड़ंत
Next articleसतपाल महाराज के बेटे सुयश की हुई सगाई, दिसंबर में रचाएंगे विवाह