Indian Super League 2018: जमशेदपुर की अपने घर में एटीके से भिड़ंत

Match will be played today between Jamshedpur and ATC

जमशेदपुर: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज जमशेदपुर एफसी अपने घर में दो बार की विजेता एटीके के सामने उतरेगी. मौजूदा सीजन में एटीके के कोच स्टीव कोपेल पिछले सीजन में जमशेदपुर के कोच थे. कोपेल की देखरेख में जमेशुदपुर एफसी ने पहली बार आईएसएल में खेलते हुए घर में नौ में से तीन मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इसके बावजूद यह टीम प्लेऑफ में जाने से बहुत कम अंतर से चूकी थी.

यह भी पढ़े: नाम बदलने पर पूर्व आईपीएस का योगी पर कटाक्ष, ‘आप बच्चों के मानिन्द है खुशफहम’

मौजूदा कोच सीजर फेरांडो की देखरेख में जमशेदपुर एफसी ने अपने शुरुआती दो मैचों में चमकदार खेल दिखाया है. उसने अपने पहले मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हराया और फिर बेंगलुरू एफसी जैसी मजबूत टीम के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला. जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में कई नए करार किए हैं और अच्छी बात यह है कि इनमें से सब चमक चुके हैं. मारियो अक्र्वेस, मेमो, सर्गियो सिडोंचा और पाब्लो मागाडरे सभी ने मैदान पर अपने खेल से प्रभावित किया है.

असल में जमशेदपुर एफसी के पास इस सीजन में सबसे अधिक व्यक्तिगत गोल (4) करने वाले खिलाड़ी हैं. साथ ही इसके पास इस सीजन में पहली बार आईएसएल में खेलते हुए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी (4) हैं. इस बीच कोपेल को नए सीजन में नई टीम के साथ मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है. एटीके को अब तक खेले गए दो मैचों में हार मिली थी लेकिन दिल्ली के खिलाफ उसने 2.1 की जीत के साथ गोलों के साथ-साथ जीत का भी खाता खोला.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, जवानों की शहादत याद कर हुए भावुक

कोपेल की टीम की रक्षापंक्ति काफी मजबूत है. डिफेंस में जॉन जॉनसन और गेरसन विएरा हैं जो अपने करियर के श्रेष्ठ फार्म मे हैं. तीन मैचों के बाद इनकी चमक देखने लायक है. दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद इसके फारवर्ड खिलाड़ियों का आत्मविश्साव भी बढ़ा है. बलवंत सिंह और नुसैर अल मैमुनी को दिल्ली के खिलाफ गोल करने का मौका मिला और मैनुएल लेंजारोते ने भी इस मैच में अपनी चमक दिखाई. कालू उचे ने भी अग्रिम पंक्ति में आक्रमण में अपने साथियों की भरपूर मदद की.

टिम काहिल की अग्रिम पंक्ति में मौजूदगी काफी असदार रहेगी. वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. जॉन जानसन को देखना अच्छा रहेगा. एटीके ने पिछले मैच में दिखाया है कि उसकी पहचान सिर्फ रक्षात्मक फुटबाल के लिए नहीं है. काउंटर अटैक के दौरान स्पेस का उपयोग फारांडो की टीम के खिलाफ काफी अहम साबित होगा. फारांडो घर में खेल रहे होने के कारण इस मैच में हावी रहने का इरादा लेकर चल रहे होंगे.

SOURCEIANS
Previous articleयहां जानें कैसे बुंदेलखंड में पानी लिख रहा है खुशहाली की इबारत
Next articleएशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (हॉकी) : भारत ने दी पाकिस्तान को मात, अगला मुकाबला जापान से